Friday, February 29, 2008

महाशिवरात्री

शिव नवरात्रि में होगा महाकाल का श्रृंगार

उज्जैन।भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिगोंमें प्रमुख महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार से महाशिवरात्रि के पूर्व मनाई जाने वाली शिव नवरात्रि का पर्व शुरू हुआ। इस दौरान उज्जैनके राजाधिराज कहे जाने वाले भगवान महाकालेश्वर का नौ दिन तक विभिन्न रूपों में श्रृंगार किया जाएगा।
दरअसल इस विशेष नवरात्रि को पूर्ण धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाता है। भगवान महाकालेश्वर का बुधवार को चंदन से श्रृंगार किया गया और बृहस्पतिवार को वस्तु एवं मुकुट से श्रृंगारित किया जाएगा। पांचवें दिन भगवान महाकालेश्वर को होल्करराजवंश द्वारा भेंट किए गए मुखौटे से सुसज्जित किया जाएगा। छठे दिन भगवान शिव मनमोहन का रूप धरेंगे। सातवें दिन माता पार्वती को शिवजी की गोद में बैठाया जाएगा।
वहीं आठवें दिन तांडव स्वरूप में नृत्य करते हुए महाकाल को फल, फूल एवं मेवे से अलंकृत किया जाएगा और महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भगवान महाकालेश्वर सिर पर फूलो से निर्मित सेहरा सजेगा। इसमें वह दूल्हे के रूप में श्रृंगारित होगे।
उधर मंदिर के शासकीय पुजारी घनश्याम ने बताया कि शिव नवरात्रि में प्रतिदिन नैवेद्य कक्ष में शिवजी को पूजन के पश्चात मंदिर में स्थित कोटि तीर्थ कुंड के सम्मुख कोटेश्वरमहादेव का पूजन व अभिषेक किया जाता है।